सोनभद्र।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे समूह के समूह सदस्यों को वित्तीय साक्षरता की जागरूकता के लिए एफ एल सी आर पी कैडर की बैठक विकाश खण्ड चोपन के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय मे की गयी।

बैठक मे मिशन मैनेजर रोहित मिश्रा द्वारा बताया गया की किस प्रकार से गाव मे जाकर के समूह के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता के विषय मे बताना है। जब तक वित्तीय साक्षरता के विषय मे समूह सदस्य और उनके परिवार को इसके बारे मे नही बताया जाएगा तब तक गरीबी को दूर नही किया जा सकता गाव मे जाकर के किस प्रकार से लोगो को अपनी बचत करनी है, अपना बीमा कराना है जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,सुरक्षा बीमा योजना कैसे कराना है और इसके क्या – क्या लाभ है इन सब के बारे मे एफ एल सी आर पी को गाव गाव जाकर बताना है। नीति आयोग से आए हुवे रवि कौशल जी ने बताया की सभी लोगो को बीमा कराना है बीमा आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि बीमा से संबन्धित किसी भी समूह की दीदी को या उनके परिवार को कोई दिक्कत बैंक मे बीमा से संबन्धित होती है तो उसकी सूचना अविलंब मुझे दे। जिस पर सभी एफ एल सी आर पी कैडर ने बताया की बीमा से संबन्धित बैंक से हम लोगो को कोई दिक्कत नहीं होती। बैठक मे समस्त एफ एल सी आर पी कैडर एवं प्रवीण दयाल, अशोक कुमार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal