आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)। बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत आदित्य बाल विद्या मंदिर कोडरी के बच्चों ने गांव में जन जागरूकता रैली निकालकर रोगों से बचाव का संदेश दिया। बिड़ला कार्बन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर कोटड़ी में बुधवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा गांव में रैली निकालकर रोगों से बचाव, स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर में कोडरी के ग्राम पंचायत सदस्य कुंज बिहारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चे हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर गांव में निकल पड़े। रास्ते में मिल रहे सभी महिला, पुरुष व बच्चों को मौसमी बीमारियों, साफ सफाई के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया। उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि मौसम परिवर्तन और बरसात के बाद मच्छरों के बढ़ने से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, तेज बुखार आदि का गहरा प्रकोप होता है। जिससे इंसान सजग होकर आसपास साफ-सफाई रखकर रोगों से बच सकता है। जरा सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकता है। अचानक रोगों के आने से धन का भी नुकसान होता है। बच्चों और विद्यालय के अध्यापकों ने बीमारियों के लक्षण, प्रभाव और रोकथाम के लिए विस्तार से बताया। रैली द्वारा कोडरा, कोडरी, करछना बेलहत्थी गांव के सभी टोलों में जाकर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया। बच्चों के हाथों में तख्तियों पर लिखे संदेश लोगों को काफी आकर्षित कर रहे थे। सभी रोगों का है एक दवाई-घर में रखो साफ सफाई, अच्छे स्वास्थ्य से ही जीवन-बीमारी से सब कुछ दुर्गम, स्वस्थ रहें हम सब-स्वच्छ रहे हम सब आदि स्लोगन के जरिए बच्चों ने ग्रामीणों को संदेश देकर जागरूक किया। रैली में विद्यालय के अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।