समर जायसवाल –

विकासखंड दुध्दी के मेदानीखाण पंचायत भवन पर कृषि विभाग द्वारा चार दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में रबी फसल के तकनीकी पूर्ण खेती करने जौ, चना, गेहूं, सरसों, मटर के बुवाई करने का उचित सुझाव दिया गया।केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान के रूप में प्रत्येक किसानों को ₹2000 दिए जा रहे हैं, उसमें किसानों के आधार नंबर, बैंक खाता नंबर की गड़बड़ियों का सुधार किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विभाग की ओर से आए बीटीएम सत्य प्रकाश मौर्य व क्षेत्रीय किसान गौरी शंकर कुशवाहा के द्वारा संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण में गौरी शंकर कुशवाहा ने बताया कि सरकार द्वारा क्षेत्रीय किसानों को मुफ्त में जौ का बीज प्रति हेक्टेयर 80 किलोग्राम प्रदर्शन के रूप में दिया जा रहा है, किसान इसे तत्काल प्राप्त कर खेती कर सकते हैं। उन्होंने इसके अलावा अन्य चींजों के खेती के बारे में भी किसानों को अच्छी जानकारी दी तथा कहा कि यह योजना सरकार द्वारा किसानों के आए को दोगुना करने के स्कीम के तहत चलाया जा रहा है।संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम प्रधान सुरेश पाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस मौके पर रामअवतार कुशवाहा, शिव कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सुरेश चंद्र, हीरालाल, संतोष कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal