
रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी। बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित बकरिहवा में बुधवार को विधुत समाधान कैम्प का आयोजन कर विधुत सम्बंधित बकाया 55 लोगों का बकाया पड़े विजली के विल में संशोधन करते हुए लगभग एक लाख पैसठ हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गई।
विधुत समाधान कैम्प का आयोजन उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर व अवर अभियंता महेश कुमार की अध्यक्षता में सुबह ग्यारह बजे से देर रात तक चलता रहा विलो में गड़बड़ी की शिकायत पर मौके पर उपस्थिति उप खण्ड अधिकारी श्री चंद्रशेखर ने मौके पर ही बिल संशोधन करते हुए लगभग 55 लोगो से एक लाख पैसठ हजार के राजस्व की धनराशि को सहज जन सेवा केंद्र पर जमा करा कर उपभोक्ताओं को रसीद दी गयी। इस दौरान क्षेत्र के बकरिहवा, अंजानी, धरतीडाँड़, लीलादेवा,सिंदूर गांव के लोगो ने बिल जमा कर बिजली बकाए की धनराशि से मुक्ति पाई । श्री चंद्रशेखर ने बताया कि उपभोक्ताओं के सुबिधा के लिए क्षेत्र में जगह जगह विधुत समाधान कैम्प के आयोजन किये जा रहे हैं इस कैम्प में विल की गड़बड़ी , मीटर सम्बंधित शिकायत , लोड़ बढ़ाने तथा नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता विभाग के कैम्प में पहुँच कर लाभ ले सकते हैं। उन्हों ने बताया कि उपभोक्ता बकाया पड़े बिजली के बिल को तत्काल जमा कर अनावश्यक कनेक्शन विच्छेदन से बचें। इसवसर पर बिजली विभाग के टीजी टू मनोज जायसवाल, मनीष गुप्ता, संविदा लाइन मैन संदीप, जय रौनियार, अवधेश तिवारी,आदि लोग उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal