पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के दिशा निर्देश में यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में अपराध एवं अपराधियो पर की गई कार्यवाही ।

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ ओ पी सिंह के दिशा निर्देश में यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में अपराध एवं अपराधियो पर की गई कार्यवाही ।
जनपद मेरठ/थाना खरखौदा
ऽ पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद

दिनांक 05.11.2019 की सायं थाना खरखौदा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हापुड से कैली कबट्टा बाईपास रास्ते पर चेकिंग के दौरान हापुड की तरफ से आ रही मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी कुलदीप उर्फ गुड्डू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना खरखौदा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 509/2019 धारा 302/201/34 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना खरखौदा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त

1. कुलदीप उर्फ गुड्डू निवासी सोटा वाली थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

बरामदगी

1. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल
———————————————————-

जनपद गाजीपुर/थाना शादियाबाद
ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ लूट का मोबाइल फोन व 700 रू0 नगद बरामद

दिनांक 05.11.2019 की सांय थाना शादियाबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान परेवा/उचोरी पुल के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी मोनू उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन व 700 रू0 नगद बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना शादियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 116/2019 धारा 394/427 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना शादियाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोनू उर्फ मनीष निवासी जाही झोटना थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
बरामदगी
1. लूट का मोबाइल फोन व 700 रू0 नगद
———————————————————-

जनपद मथुरा/थाना कोसीकलाॅं
ऽ 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद

दिनांक 06.11.2019 को थाना कोसीकलाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बाईपास तिराहा कोसीकलाॅ से घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी हनीफ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध हरियाणा एवं जनपद मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आम्र्स एक्ट आदि के 20 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना कोसीकलाॅ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 351/2018 धारा 393/307 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. हनीफ निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस
———————————————————-

जनपद गाजियाबाद/थाना खोडा
ऽ 05 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
ऽ चोरी/लूट के 18 दो पहिया वाहन बरामद

दिनांक 05.11.2019 की रात्रि थाना खोडा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना खोडा क्षेत्रान्तर्गत 05 शातिर वाहन चोरों 1.शहनवाज उर्फ शानू, 2.आसीफ, 3.रिहान, 4.सुशील कुमार, 5.विशाल उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी/लूट के 18 दो पहिया वाहन बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध दिल्ली व जनपद गाजियाबाद, नोएडा के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 09-09 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं जनपद गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, मेरठ, बुलन्दशहर से रात्रि में घर से बाहर खडी गाडियों की चोरी कर, उसकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी/लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना खोडा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शहनवाज उर्फ शानू निवासी गली नं0 14 अफजल का मकान थाना गाजीपुर दिल्ली।
2. आसीफ निवासी गली नं0 24 थाना गाजीपुर दिल्ली।
3. रिहान निवासी गली नं0 11 थाना गाजीपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम बढापुर जनपद बिजनौर।
4. सुशील कुमार निवासी मुल्ला कालोनी सरकारी स्कूल के पीछे थाना गाजीपर दिल्ली।
5. विशाल उर्फ सलमान निवासी गली नं0 24 गाजीपुर दिल्ली।
बरामदगी
1. चोरी के 18 दो पहिया वाहन
———————————————————-

जनपद बुलन्दशहर/थाना कोतवाली देहात
ऽ 12 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
ऽ चोरी के 13 ई-रिक्शा बरामद

दिनांक 05.11.2019 की सायं थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्टनगर व गंगनहर मोड पर घेराबंदी कर 12 वाहन चोर 1.आजाद, 2.सुधीर, 3.साजिद, 4.विशाल, 5.मौ0यासीन, 6.प्रकाश, 7.राशिद, 8.नईमूददीन, 9.समय, 10.रिंकू, 11.रहीश, 12.यूनुस को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 13 ई-रिक्शा बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह के सदस्य एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ई-रिक्शा को किराये पर तय करते हैं तथा सुनसान स्थान पर पहुंचते ही चालकों से ई-रिक्शा छीन लेते हैं। इसके अतिरिक्त गिरोह के सदस्य अपने पास नशीले लड्डू भी रखते है तथा लड्डू को प्रसाद बताकर रिक्शा चालक को खिला देते हैं, उसके उपरान्त चालक के बेहोश हो जाने पर चालक को सुनसान जगह छोडकर उनके ई-रिक्शा को ले जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद ई-रिक्शाओं को दिल्ली जनपद नोएडा, बुलन्दशहर, अलीगढ व आस-पास के जनपदों से चोरी करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आजाद निवासी चैनपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
2. सुधीर निवासी कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
3. साजिद निवासी नई बस्ती थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
4. विशाल निवासी चैनपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
5. मौ0यासीन निवासी मौ0गनशहजाद थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।
6. प्रकाश निवासी मौ0 अम्बेडकर नगर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
7. राशिद निवासी मौ0गनशहजाद थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
8. नईमूददीन निवासी मौ0मण्डी थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
9. समय निवासी चैनपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
10. रिंकू निवासी ग्राम खडवाई थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
11. रहीश निवासी नये हाॅल के सामने थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
12. यूनुस निवासी ग्राम वैरीना थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. चोरी के 13 ई-रिक्शा।
———————————————————-

जनपद बरेली/थाना सिरौली
ऽ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लगभग 75 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम/मादक पदार्थ बरामद
दिनांक 06.11.2019 को थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गुरवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों 1.पूरनलाल, 2.नन्हे, 3.ममता को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 75 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम/मादक पदार्थ बरामद हुए।
पूछतांछ पर उक्त बरामद अवैध अफीम/मादक पदार्थ गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थान सिरौली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पूरनलाल निवासी ग्राम कुडरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली।
2. नन्हे निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली।
3. ममता निवासी ग्राम गुलड़िया गौरीशंकर थाना सिरौली जनपद बरेली ।
बरामदगी
1. लगभग 75 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम/मादक पदार्थ।
———————————————————-

जनपद एटा/थाना पिलुआ
ऽ शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
ऽ लगभग 25 लाख 50 हजार रू0 की 850 पेटी गैरप्रांतीय अवैध देशी शराब
ऽ 01 ट्रक आदि बरामद

दिनांक 05.11.2019 को थाना पिलुआ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सुन्ना नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान ट्रक सहित 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 25 लाख 50 हजार रू0 की 850 पेटी गैरप्रांतीय अवैध देशी शराब, 01 ट्रक आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त बरामद शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कुलदीप निवासी ग्राम सइदो लेह, अमृतसर, पंजाब
बरामदगी
1. लगभग 25 लाख 50 हजार रू0 की 850 पेटी गैरप्रांतीय अवैध देशी शराब
2. 01 ट्रक आदि

———————————————————-

जनपद मुजफ्फरनगर/थाना भौराकलां
ऽ पाॅच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
ऽ 05 किग्रा मादक पदार्थ
ऽ 02 मोटरसाइकिल व 05 मोबाइल फोन बरामद
दिनांक 05.11.2019 को थाना भौराकलां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ग्राम भौराककला के पास घेराबंदी कर पाॅच मादक पदार्थ तस्करों 1-रवि कुमार 2-विपिन 3-अरविन्द 4-कपिल 5-ऋषिपाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 किग्रा चरस (सुल्फा), 02 मोटरसाइकिल व 05 मोबाइल फोन बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त ऋषिपाल शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद मुजफ्फरनगर, शामली के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 26 अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना भौराकलां पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रवि कुमार निवासी ग्राम नोजली माजरा थाना भवन जनपद शामली।
2-विपिन निवासी ग्राम भनेडा थाना बाबरी जनपद शामली।
3-अरविन्द निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।
4-कपिल निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।
5-ऋषिपाल निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1-05 किग्रा चरस (सुल्फा)
2-02 मोटरसाइकिल व 05 मोबाइल फोन

———————————————————-

जनपद लखनऊ/थाना महानगर
ऽ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
ऽ 04 चार पहिया वाहन बरामद
दिनांक 06.11.2019 को थाना महानगर, थाना विकासनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर किंग जार्ज मेडिकल कालेज परिसर से दो शातिर वाहन चोरोें 1-रामजी उर्फ श्याम जी 2-दीपक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 04 चार पहिया वाहन बरामद हुये।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद व आसपास के क्षेत्रों से चार पहिया वाहन चुराकर ग्राहक मिलने पर बेच देते है।
इस संबंध में थाना महानगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रामजी उर्फ श्याम जी निवासी ग्राम अटिया शाहपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई। हालपता पावर हाउस कालोनी थाना काकोरी लखनऊ।
2-दीपक निवासी मोहल्ला तकिया बांगरमऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव। हालपता राजा बिहार कालोनी धोबिया बाबा मन्दिर के पास दुबग्गा थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
बरामदगी
1-04 चार पहिया वाहन (बीएमडब्लू, आडी, फोर्ड इन्डिवर, आई-20)
—————————————————————————

Translate »