
—अनिल बेदाग—
आखिरकार अक्षय कुमार वो एक काम भी करने जा रहे हैं जो उन्होंने अपने कॅरियर में अभी तक नहीं किया था। वो अब एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आएँगे जिसका नाम ‘फिलहाल’ है। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ नुपुर सेनन भी होंगी। नुपुर अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती है। वो इससे पहले कुछ कमर्शियल्स में अपनी बहन के साथ नजर आ चुकी है। लेकिन अक्षय कुमार के साथ उन्हें अपने कॅरियर का पहला और बड़ा ब्रेक मिला है। इस बात को लेकर खुद नुपुर काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वो बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ दिख रही है। इस वीडियो को अरविंद खायरा निर्देशित करने वाले है। वहीं इस गीत को बी प्राक अपनी आवाज देंगे। नुपुर सेनन के अलावा इस वीडियो में एमी विर्क भी नजर आने वाली है। नुपुर ही नहीं, खुद अक्षय कुमार का भी ये पहला म्यूजिक वीडियो हैं और सभी इसके लिए काफी एक्साटेड हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal