“सबका विनाश केवल भाजपा का विकास, देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट होने के कगार पर है,भगवती चौधरी

सोनभद्र।भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया था “सबका साथ, सबका विकास का, लेकिन हासिल हुआ “सबका विनाश केवल भाजपा का विकास, देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट होने के कगार पर है, और बेरोजगारी चरम पर है। कृषि और उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं। समेत अनेक मुद्दों पर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के चेयरमैन प्रदेश sc-st अध्यक्ष/ पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजाराम गोड़ ने सिंचाई डाकबंगला राबार्ट्सगंज में प्रेस कान्फ्रेंस किया।

इस दौरान भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि 5 नवंबर से 15 नवंबर तक कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जिले के तहसील, ब्लाक ,गांव-गांव ,स्कूल, कॉलेजों में जाकर भाजपा सरकार द्वारा देश में आर्थिक संकट स्थिति उत्पन्न करने ,बेरोजगारी समेत अनेक मुद्दों को लेकर पर्ची वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। जनसभाएं की जाएगी, चौपाल लगाया जाएगा, और 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर वृहद कार्यक्रम के बाद ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।

भगवती प्रसाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओ ने यह तय किया है कि 5 नवंबर से 15 नवम्बर तक राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर देश की आर्थिक स्थिति से जनता को अवगत कराया जाएगा।आज देश की जो अर्थव्यवस्था है वह बेलटीलेटर पर है,जो रोजगार सृजन है वह कोमा में चला गया है,और देश मे वित्तीय आपातकाल दिख रहा है।जो हमारे देश की नवरत्न कंपनियां बीएसएनएल को ,बीपीसीएल थी उसे बेचा जा रहा है।देश की जनता परेशान है ,कि देश की जनता सरकार चलाने के लिए बनाया था, जो एक कंपनी नही चला पा रही है, तो देश कैसे चलाएंगे।आप देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेच करके प्राइवेट लोगो के घाटे की कंपनियों में पैसे को इन्वेस्ट कर रहे है,जब वे कंपनी चला सकते है ,तो आप आप क्यों नही।जनता के पैसे का आप दुरूपयो कर रहे हो,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है,ये तमाम एजेंसियों की रिपोर्ट है।आजादी के बाद पहली बार देश मे बेरोजगरी का दर बढ़ता जा रहा है।आप आरबीआई के पैसा इस्तेमाल कर रहे है,देश मे ना ही कोई युद्ध हुआ,ना ही देश संकट में रहा तो क्या कारण है,ये पैसा कहा जा रहा है,इसी से स्पष्ट लग रहा है कि देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो रही है।आगे बताया कि 1971 की युद्ध के बाद भी ऐसी स्थिति उत्पन्न नही हुई थी।आगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आपका बेटा ऐसा कौन सा बिजनेश करता है कि आपका पैसा पंद्रह हजार प्रतिशत बढ़ता चला जा रहा है।कांग्रेस पार्टी के दबाव के कारण आरसीईपी में हस्ताक्षर नही हुआ नही तो देश के मध्यम वर्ग के व्यापारी चौपट हो जाते।चाइना का माल आकर इस देश मे डंप हो जाता और देश की आर्थिक स्थिति और चौपट हो जाती।कांग्रेस के दबाव पर उनको सद्बुद्धि मिली जो हस्ताक्षर नही किये।

Translate »