यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में अपराध एवं अपराधियो की गई कार्यवाही।

लखनऊ।यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में की गई कार्यवाही।

जनपद जालौन/थाना कदौरा

ऽ पुलिस कार्यवाही में 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस

ऽ 6700 रू0 नगद बरामद

दिनांक 03.11.2019 की रात्रि थाना कदौरा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ग्राम कान्हाखेड़ा के पास पुलिस कार्यवाही के उपरान्त 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी भूरा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस व 6700 रू0 नगद बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं एवं थाना कदौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2019 धारा 457/394 भादवि में अभियुक्त वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर परिक्षेत्र स्तर से 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।

पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों सहित लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. भूरा निवासी ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन।

बरामदगी

1. 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस

2. 6700 रू0 नगद

जनपद एटा/थाना मिरहची

ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस

ऽ 240 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

दिनांक 04.11.2019 को थाना मिरहची पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिरसा टिप्पू नहर पुल पर नगला गंगाराम जाने वाले रास्ते के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी प्यारे उर्फ प्रवीण सहित अभियुक्त यशपाल को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 240 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त प्यारे उर्फ प्रवीण के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना मिरहची पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त यशपाल के विरूद्ध जनपद एटा, फिरोजाबाद के कई थानों में चोरी, लूट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में थाना मिरहची पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. प्यारे उर्फ प्रवीण निवासी ग्राम न्याजनगर थाना मिरहची जनपद एटा।

2. यशपाल निवासी ग्राम जावड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।

बरामदगी

1. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस

2. 240 ग्राम नशीला पाउडर

-6-

जनपद गोरखपुर/थाना कैण्ट

ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद

दिनांक 03.11.2019 की सांय थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान शिवपुर पुलिया चैकी क्षेत्र इंजीनियरिंग कालेज के पास घेराबंदी कर 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी धीरू को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना चैरीचैरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 396/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. धीरू निवासी दिव्य नगर धोबी टोला थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर।

बरामदगी

1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस

जनपद वाराणसी/थाना मिर्जामुराद

ऽ लूट की घटना का अनावरण

ऽ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ लूट के 25 हजार रू0 नगद, 65 हजार रू0 कीमत की 1.5 किलोग्राम चांदी

ऽ 01 पिस्टल 32 बोर मय जीवित कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस

ऽ 01 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन आदि बरामद

दिनांक 04.11.2019 को थाना मिर्जामुराद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जोगापुर नहर के पास घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग कर दो शातिर अभियुक्तों 1-कृष्ण प्रताप उर्फ अरविन्द 2-राजन उर्फ राजकुमार को

-7-

गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 25 हजार रू0 नगद, 65 हजार रू0 कीमत की 1.5 किलोग्राम चांदी, 01 पिस्टल 32 बोर मय जीवित कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस, 01 मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुये।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.10.2019 को कछवा रोड पर सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद वाराणसी, संतरविदासनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के कुल 18 अभियोग पंजीकृत है। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद रूपये, जेवराज उक्त लूट की घटना से संबंधित होना बताया।

इस संबंध में थाना मिर्जामुराद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-कृष्ण प्रताप उर्फ अरविन्द उर्फ अर्जुन निवासी लालपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी।

2-राजन उर्फ राजकुमार निवासी बनकट थाना सुरियावां जनपद संतरविदासनगर।

बरादमगी

1- लूट के 25 हजार रू0 नगद

2-65 हजार रू0 कीमत की 1.5 किलोग्राम चांदी

3-01 पिस्टल 32 बोर मय जीवित कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस

4-01 मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन आदि

Translate »