बिड़ला विद्या मन्दिर इन्टर कालेज में पुलिस ने चलाया जगरूकता अभियान
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर इन्टर कालेज परिसर मे सोमवार को म्योरपुर थाने के एसआइ मिट्ठू प्रसाद ने स्कूल में अध्यन कर रहे छात्र छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमो का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें जागरूक कर कहा कि दो चक्का वाहन बिना हेलमेट लगाए न चलाये इंसान का सबसे कमजोर अंग सर है आज के परिवेश में हेलमेट बहुत जरूरी है कहा कि दुर्धटना के तीन आधार है नशा,नींद,तेजरफ्तार कहा कि चार चक्के की गाड़ी बिना सीट बेल्ट के नही चलना चाहिए व नशा कर के कोई भी गाड़ी नही चलानी चाहिए,गाड़ी चलाते समय नींद आये तो बिल्कुल गाड़ी नही चलाना चाहिए उन्होंने नौ युवको को जानकारी देते हुए कहा कि आज के परिवेश में ज्यादातर दुर्धटना तेज रफ्तार के कारण हो रही है
उन्होंने कहा कि चाहे दो चक्के की गाड़ी हो या चार चक्के की गाड़ी हो अधिक स्पीड में न चलाये छात्र छात्राओं को बताया गाड़ी चलाने की उम्र सरकार ने 18 वर्ष तय की है 18 वर्ष के कम बच्चे बिल्कुल गाड़ी न चलाये बताया कि बिना ड्रारावरी लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाये पर भी सरकार ने प्रतिबंध कर रखा है इस दौरान कांटेबल नीतू कुमारी,प्रधानाचार्य दया शंकर विश्वकर्मा,सुधीर कुमार,राम लक्षमण बैसवार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।