
लखनऊ। बिजली कर्मियों के PF घोटाले की जांच के लिये EOW के अफसरों की एक टीम DIG हीरालाल के नेतृत्व में पहुंची शक्तिभवन वित्त से जुड़े दस्तावेज़ खंगाल रही है टीम! दोनों गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड पे ले कर पूछताछ की तैयारी- पॉवर कार्पोरेशन मुख्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम शक्ति भवन के सेकेंड फ्लोर का कमरा सील, घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही, डीजी ईओडब्ल्यू के नेतृत्व में शक्ति भवन में छापा, डीआईजी हीरालाल अपनी टीम के साथ पहुंचे।
पॉवर कार्पोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन द्वितीय तल पर EOW की छानबीन।
भविष्य निधि घोटाले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपने हाथ में ली है।
ईओडब्ल्यू ने रविवार को शक्ति भवन पहुंचकर भविष्य निधि ट्रस्ट के कार्यालय का कमरा किया था सील
शनिवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अधिकारी को भेजा गया जेल
नामजद पॉवर कार्पोरेशन के तत्कालीन निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी तथा तत्कालीन सचिव (ट्रस्ट) प्रवीण कुमार गुप्ता किया जा चुका है गिरफ्तार।
Dig eow हीरालाल और sp शकिलुजम्मा की अगुवाई टीम की छापेमारी
छापेमारी में eow के सभी विवेचक भी है साथ
11 सदस्यीय eow की टीम पहुंची ट्रस्ट के दफ्तर
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal