पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडिहरा गांव के टंगापाथर (बदुरा)मे जहा रिहंद जलाशय से विस्थापित लोग बसे जो 60 वर्षो से अपनी जमीन का जोत कोड करते चले आ रहे ।यह गांव सर्वे प्रकिया मे होने की वजह से अन्य गांव से आकर भू माफिया जंगल की जमीन पर मनमानी ढंग से कब्जा करने मे जूटे है यही नही ये विस्थापित की 40-50 वर्ष पूर्व की बनी कच्चा मकान तक गिरा दे रहे है और चारागाह की सैकड़ो विघा भूमि पर नजर लगाये है।दिनांक 1 नवम्बर 2019 को विस्थापित देवनंदन पुत्र जोखू उम्र 69 वर्ष की कच्चा मकान दबंगो ने रात 12 बजे गिरा दिया और परिवार वालो को जान मारने की धमकी भी दिया और मकान मे रखे अनाज को लेकर भाग गये इनके कृत्य से विस्थापित परिवार भयभीत है ।शनिवार (2-11-2019) को थाना दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।इस तरह की घटना के बावजूद वन विभाग कुमभकरणीय निद मे सो रहा है इस गांव मे बडी घटना की आशंका बनी है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal