यूपी से बिहार तक  रंगदारी व हत्या के आकंठ में डूबा एक लाख रुपए का इनाम घोषित शातिर अपराधी को एसटीएफ ने मार गिराया

मृतक सचिन पांडेय की फ़ोटो

लखनऊ। यूपी से बिहार तक रंगदारी व हत्या के आकंठ में डूबा एक लाख रुपए का इनाम घोषित शातिर अपराधी को एसटीएफ व विभूतिखंड थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर एमिटी कॉलेज के पास घेराबंदी मुठभेड़ में मार गिराया।बताते चले राजधानी के गोमतीनगर इलाके में रविवार की दोपहर एक शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को मार गिराया है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। मृतक बदमाश आजमगढ़ जिले का रहने वाला है।

आजमगढ़ के रहने वाले बदमाश सचिन पांडेय की यूपी एसटीएफ व पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह हत्या के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इनपुट के आधार पर एसटीएफ व विभूतिखंड थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर एमिटी कॉलेज के पास घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश सचिन पांडेय ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और घेरबंदी तेज की। तभी पुलिस की गोली से बदमाश सचिन ढेर हो गया। आरोपी सचिन भाड़े पर लोगों की हत्याओं को अंजाम देता था। यूपी से बिहार तक उस पर रंगदारी व हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

Translate »