आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र) आस्था का महापर्व छठ पूजा रविवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।व्रतियों के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला सुबह चार बजे के पहले ही शुरू हो गया था।रात भर घाटों पर चहल-पहल रही। पिपरी नगर के रिहंद बांध घाट डोंगिया नाला हनुमान मंदिर,महामाया मंदिर, काली माता मंदिर एवं रेणुकूट नगर के मिताली क्लब तथा हिंडालको कॉलोनी परिसर में बने छठ घाटो पर व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालुआें का सैलाब उमड़ पड़ा।छठ महापर्व पर श्रृद्धालुओं एवं व्रतियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालु बैंडबाजों के साथ घाट पर पहुंचे कुछ व्रती महिलाएं दंडवत करते घाट पर पहुंची ।पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं और पुरुष अपने सिर पर टोकरी और उसमें फल-फूल एवं पूजा का सामान लेकर बैंडबाजों के साथ घाटों पर पहुंचे। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए पूजन किया।सभी व्रती महिलाएं सरोवर में सूर्य को अर्घ्य देेने के लिए पानी में खड़ी हो गयी।सूर्य के निकलते ही महिलाओं और पुरुषों ने अर्घ्य दिया और सूर्य भगवान से अपने परिवार की मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा। व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मौसमी फल सेव,अनार,चीकू,गन्ना, सिंघाड़ा, कंद, हल्दी और अदरक, मूली समेत 36 प्रकार के फल एवं सब्जियों के साथ छठ पूजन किया और और छठ मैया से अपने पूरे परिवार के लिए मंगल कामना की। नगर पंचायत पिपरी द्वारा नगर के सभी घाटों पर साफ सफाई एवं विद्युत की उचित व्यवस्था की गई थी ।सुरक्षा की दृष्टि से थाना पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी मय फोर्स नगर के सभी छठ घाटों पर भ्रमण करते रहे। रिहंद बांध के घाट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पिपरी के जवान सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे ।