गुरमा मोहन गुप्ता@sncurjanchalसूर्य भगवान के जयकारे से गुज उठा छट घाटगाजे बाजे के साथ व्रती महिलाएं घाट पर पहुंची, किया जागरण
गुरमा,सोनभद्र।आस्था का महापर्व छठ पूजा रविवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।व्रतियों के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला सुबह चार बजे के पहले ही शुरू हो गया था।रात भर घाटों पर चहल-पहल रही।मारकुंडी मीनाबजार, केवटा,अवईं पोखरा केवटा,सलखन,पटवध बेलकप भभाईच करगरा-मीतापुर घाटों पर व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालुआें का सैलाब उमड़ पड़ा।छठ महापर्व पर श्रृद्धालुओं एवं व्रतियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालु बैंडबाजों के साथ घाट पर पहुंचे कुछ व्रती महिलाएं दंडवत करते घाट पर पहुंची ।पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं और पुरुष अपने सिर पर टोकरी और उसमें फल-फूल एवं पूजा का सामान लेकर बैंडबाजों के साथ घाटों पर पहुंचे। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए पूजन किया।सभी व्रती महिलाएं सरोवर में सूर्य को अर्घ्य देेने के लिए पानी में खड़ी हो गयी।सूर्य के निकलते ही महिलाओं और पुरुषों ने अर्घ्य दिया और सूर्य भगवान से अपने परिवार की मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा। व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मौसमी फल सेव,अनार,चीकू,गन्ना, सिंघाड़ा, कंद, हल्दी और अदरक, मूली समेत 36 प्रकार के फल एवं सब्जियों के साथ छठ पूजन किया और छट भईया से अपनी परिवार की मंगलकामना,अवईं मे स्थित पोखरे पर रात भर देबी जागरण के गीत पर व्रती महिलाएँ छटी मईया की गीत पर जयकारे लगाती रही जिससे वहा का वातावरण भक्तिमय हो गया।ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता व विकास पटेल ने बताया कि छठ पूजा हिंदुओं के बड़े पर्व में एक है। चार दिन तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।उन्होंने व्रतियों और उनके परिवार वालों एवं श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। मारकुंडी के बयराज बाँध नदी के किनारे व्रतियों में अपना दल महिला सभा की जिला महासचिव मीनू चौबे सुमन अग्रहरि,जयमाला अग्रहरि,सीता,तारा शीला शर्मा, कौशल्या देबी समेत हजारो महिलाओं ने जल में खडे़ होकर सूर्य देव की उपासना की।वही सलखन पटवध भभाईच बेलकप मीतापुर करगरा कुरूहुल पईका केवटा समेत मारकुंडी मे आस्था का महापर्व बडे ही धूम धाम व विधि विधान से मनाया गया ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, रामाश्रय भारती सलखन प्रधान प्रतिनिधि मजनूँ शाह, सोनू सिंह,भाजपा चोपन मंडल महामंत्री विकास पटेल,सत्यदेव पांडेय,प्रेम पटेल अशोक कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू, सुरेश गुप्ता दिनेश गुप्ता, संजय चौबे, सुरेश कुमार यादव,दीपक सिह राना,गौतम शर्मा,अफसर खान, उधम यादव,मोनू यादव,मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal