आरंगपानी/सोनभद्र (कुंज विहारी)

म्योरपुर विकास खण्ड ग्राम पंचायत आरंग पानी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ बताते चले कि विगत वर्षों से छठ त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है वही छठ व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य दीया ऐसा मानना है कि छठ का व्रत व्रती महिलाएं अपने पुत्रों के लंबी उम्र दीर्घायु होने के लिये यह व्रत रखती हैं

और सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण कर पारण करती हैं वहां पर उपस्थित समाजसेवी तथा नौजवान उपस्थित थे शिवपूजन, प्रदीप कुमार रामेश्वर, पनिका,उमेश कुमार पनिका, रामनरेश पनिका ,भगवान दास, अनिल कुमार ,रामबाबू ,शुभम जायसवाल ,अखिलेश कुमार , व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal