राबर्ट्सगंज शहर के लिए पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत भिलाई बांध के जल रिसाव को रोकने के लिए तीन दिनों के अन्दर प्रभावी कदम उठाये जाय-डीएम

भिलाई बांध के साफ-सफाई के लिए श्रमदान करके जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश आगामी

अवकाश के दिनों में सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दिया जायेगा।

श्रमदान सबसे पहले जिलाधिकारी के रूप में एस0 राजलिंगम करेंगें।

सोनभद्र। शुद्ध पेयजल नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में है और नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना जहां प्रषासन की जिम्मेदारी है, वहीं आम नागरिकों का शुद्ध पेयजल मौलिक अधिकार भी है, लिहाजा राबर्ट्सगंज शहर के पीने के पानी की सप्लाई देने वाला भिलाई बांध के जल रिसाव को तीन दिनों के अन्दर रोकने हेतु कारगर कदम उठाये जाय और आगामी दिनों में श्रमदान करके भिलाई बॉध के भिटों पर जगह-जगह जमा झाड़-झंखाड़ की सफाई की जायेगी। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर के निकट श्रमदान करके तालाब की सफाई के बाद पैदल चलकर भिलाई की सफाई की वास्तविक हकीकत जानने के बाद कहीं। जिलाधिकारी ने भिलाई बांध के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया कि भिलाई बांध के उत्तरी सिरे से जल रिसाव हो रहा है, जिससे पेयजल जैसे बहुमूल्य जीवन रूपी पानी का क्षरण आगामी गर्मी के दिनों मेंं पेयजल किल्लत का सबब बन सकता है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दायित्वबोध कराते हुए तीन दिनों के अन्दर भिलाई बॉध से हो रहे जल रिसाव के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देष दियें। जिलाधिकारी ने भिलाई बंधे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंधे के भीटें व आस-पास काफी झाड़-झंखाड़ पाया। उन्होंने अहद किया कि जिस प्रकार से कलेक्ट्रेट परिसर के करीब के तालाब का श्रमदान करके टीम भावना के साथ साफ-सफाई की गयी। इसी प्रकार से अधिकारियों व कर्मचारियों के श्रमदान के सहयोग से भिलाई बंधे के भीटों आदि की भी साफ-सफाई करते हुए जल संरक्षण व पर्यावरण का संदेश देते हुए शुद्ध पेयजल के निमित्त पुनीत कार्य को किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह तथा जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी पहुंचें। इनके पहुंचते ही उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री चन्द्र प्रकष, तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेष तिवारी, सहायक निदेषक मत्स्य विजय पाल के अलावा पुलिस लाईन के आरआई ए0के0 सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम कुमार त्रिपाठी तथा अधिषासी अधिकारी नगर पालिका अपने दलबल के साथ पहुंचकर तालाब की सफाई करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वर्षों से जंगल के रूप में लगे झाड़-झंखाड़ व अपषिष्टों को साफ करना शुरू कर दिया। भिलाई बंधे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ आर0के0 भारती, सहायक निदेशक मत्स्य विजय पाल, जिला उद्यान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी, पुलिस लाईन के प्रतिसार निरीक्षक ए0के0 सिंह, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज प्रदीप गिरि , ओएसडीडीएम अमर पाल गिरि, मीडिया के नेसार अहमद अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »