समर जायसवाल दुद्धी -छठ पर्व पर सुरक्षा की दृष्टी से भारी संख्या में पुलिस बल रही तैनात
– छठ पर्व पर पुजा सामग्राीओं के साथ गन्ने की बिक्री बढ़ी
– आस्था का सैलाब शिवाजी तालाब पर उमड़ पड़ा भीड़ संभालने में पुलिस सहित तमाम धार्मिक संगठनों के पसीने छूटे
दुद्धी – स्थानिय नगर में स्थित प्राचीन शिवा जी तालाब पर व्रतधारी महिलाओं का भीड़ उमड़ पड़ा। लग रहा था की तालाब के घाटो पर जगह ही नही मिल पायेगा लेकिन नगर पंचायत तथा धार्मिक संगठनो द्वारा तालाब के बाहर टेन्ट का व्यवस्था किया गया था जिससे महिलाओं को जगह मुहैया हो पाया। शाम होते ही नगर से व्रतधारी महिलाओं का जत्था अपने सिर पर सुप व अन्य पुजा की सामग्री रख कर तालाब के तरफ आ रही थी। कुछ महिलाए तो सड़को पर लेट-लेट कर तालाब के तरफ बढ़ रही थी लेटी हुई महिलाओं केा वहां पर मौजूद
-लोग पैर छू कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे थें। धीरे-धीरे तालाब पर भीड़ इकट्ठा होने लगा महिलाए आराध्य देव की पूजा अर्चना करने से पहले स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर को अर्ध दे रही थी व दीपक जला रही थी मानो तालाब का नजारा यह था कि स्वर्ग जमीन पर ही उतर आया है जय बजरंग अखाड़ा समिति के नेतृत्व में तमाम धार्मिक संगठन व नगर पंचायत ने काफी व्यवस्था की थी। घाट की सुरक्षा व्यवस्था व वहा के लोगो को कोई परेशानीयों का सामना न करना पड़े इस लिये वहा पर वॉलेंटियर रखे गए थे जो शक्रियता से डटे रहे। दुद्धी स्थित लउवा नदी तथा लव कुश पार्क में भी छठ का भव्य आयोजन किया गया था जहां हजारों व्रत धारी महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्ध दिया। बाजार में अत्यधिक भिड़ के कारण बार-बार जाम की स्थिति बन जा रही थी। सुरक्षा कर्मियों के तत्परता के कारण जाम से ब्रतधारी महिलाओ को कोई परेशानी नही हुई। बताते चलें कि इस वर्ष शिवाजी तालाब पर साफ सफाई और लाईट वगैरा की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराया गया था जिससे आज तालाब में अविस्मणीय अद्वितीय छटा बिखरी हुई थी। साम के वक्त लग रहा था स्वर्ग की छटा धरती पर उतर आई हो।छठ के रात पंचदेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह के द्वारा भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन शिवाजी तालाब पर रखा गया है जिसमें कई बड़े-बड़े कलाकार शिरकत कर रहे हैं।वही सुरक्षा की दृष्टी से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ तालाब व नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी,सुरेन्द्र गुप्ता,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल महामंत्री आलोक अग्रहरी, कमलेश मोहन ,पूर्व अध्यक्ष दिनेश आढ़ती,कमलेश कमल, दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी,पंचदेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, महामंत्री सुजीत जयसवाल, संकटमोचन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी, महामंत्री सन्तोष अग्रहरी ,सुरज देव सेठ, भाजपा जिला महामंत्री बिपिन बिहारी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी ,पूर्व भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी, अविनाश वाह वाह,अरूणोदय जौहरी, पंकज जयसवाल ,मनोज जायसवाल,संजय तिवारी ,कौशल जौहरी,पंकज अग्रहरी, दीपक शाह पूर्व सभासद, कृष्णा अग्रहरी आदि लोग उपस्थित थें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal