(लिलासी/सोनभद्र- आशीष कुमार गुप्ता/ दिनेश चौधरी/ सफीक आलम)
छठ महा पर्व के पावन अवसर पर ब्लॉक के अनेक गांवो में एक अलग ही उल्लास देखा जा सकता है।

म्योरपुर विकास खण्ड अंतर्गत कुदरी ग्राम में छठ महापर्व के पावन अवसर में छठ घाट पर श्रद्धालुओं का जत्था भारी मात्रा में उपस्थित हुआ। जहाँ दो दिन का कठिन व्रत(उपवास) कर रहे महिलाओं के देख रेख और अन्य व्यवस्था में ग्राम प्रधान, गांव के ही समाजसेवी और कार्यकर्ता श्रद्धापूर्वक जुटे रहे। सन्ध्या अर्घ्य देने के पश्चात व्रत की हुई महिलाएं सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का उद्यापन करेंगी।

लिलासी ग्राम सभा मे भी छठ महापर्व के अवसर पर लिलासी चौकी प्रभारी और उनकी टीम देख रेख में छठ घाट पर उपस्थित रहे।

कुदरी छठ घाट पर देख रेख में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल, रोजगार सेवक दिनेश कुमार, विद्याशंकर, दिनेश जाय०, कृष्ण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विनीत कुमार, समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
लिलासी क्षेत्र से किसी भी प्रकार के खबर और विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क करें-दिनेश-7007722998 ,आशीष -8953253637
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal