लोक आस्था के पावन पर्व छठ पर व्रती महिलाओं ने लगाई डुबकी दिया अर्घ्य

मधुपुर। बहुअरा छठ घाट पर आस पास की महिलाओं ने पूरी आस्था के साथ अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया उपस्थित महिलाओ ने छठ पूजन के बारे में बताया कि सन्तान प्राप्ति और सुख समृद्धि हेतु भगवान सूर्य की उपासना की जाती है ।

प्रथम दिवस नहाय खाय के साथ छठ पूजन शुरू होता है द्वितीय दिवस खारन के साथ तृतीय दिवस पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य और चतुर्थ दिवस सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूजन का समापन किया जाता है ।

इस अवसर पर सैकड़ो व्रती महिलाओ के अलावा ग्राम प्रधान मनोज पटेल, ज्ञान सिंह,ओम प्रकाश, दिलीप, प्यारे लाल, अशोक पटेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व महिलाये उपस्थित रहीं।

Translate »