वाराणसी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भेलूपुर वाराणसी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी थाना लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिरगोवर्धन गोली कांड का वांछित अभियुक्त के पास से पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के भीतर।
।बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी थाना लंका के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय चौकी प्रभारी बीएचयू, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर,उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रमना व उप निरीक्षक सूरज तिवारी चौकी प्रभारी सुंदरपुर मय हमराह के साथ नरिया तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली सिरगोवर्धन गोली कांड का वांछित अभियुक्त मुरारी चौक पर मौजूद है।वह बिहार भागने के फिराक में है।मुखबीर की सूचना को विश्वास में रख उप निरीक्षक मय मुखबीर के निशान देही पर घेरा बन्दी कर धर दबोचा।नाम पता पूछने व भागने का कारण पूछा गया अपना नाम बताया कि अभिषेक यादव उर्फ गुड्डू पुत्र स्व राजेन्द्र सिरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी बताया।पकड़े गये अभियुक्त की जमा तलासी में एक पिस्टल व 32 बोर का दो जिंदा कारतूस
पंजीकृत मुकदमा
मु अ संख्या 1017/19 धारा 147/323/325/307 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट थाना लंका वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त
अभिषेक यादव उर्फ गुड्डू पुत्र स्व राजेन्द्र सिरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी
पुलिस टीम
1:उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर।
2:उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय चौकी प्रभारी बीएचयू
3:उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रमना
4:उप निरीक्षक सूरज तिवारी चौकी प्रभारी सुंदरपुर