
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान।
बभनी। विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज चपकी से कक्षा 10 में पढ़ रही क्षात्रा ज्योति कुमारी पुत्री भगवानदास निवासी चपकी की रहने वाली है जिसने राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में आयोजित जनपदस्तरीय राष्ट्रीय बाल विकास विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गर्वान्वित किया। विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्या सविता जायसवाल जो कुछ एडाक बेस पर रखे गए शिक्षकों की सहायता से विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

जबकि पूरे विकासखंड में मात्र एक ही राजकीय इंटर कॉलेज है जहां छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांव हैं और विद्यालय के समीप म्योरपुर ब्लाक से भी छात्र-छात्राएं 20-25 किलोमीटर दूर से पढ़ने के लिए आते हैं जहां विद्यालय में अध्यापकों के कठीन परिश्रम के वजह से विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल व्यायाम नैतिक शिक्षा सामान्य ज्ञान गृह विज्ञान कृषि विज्ञान पर्यावरण आदि की शिक्षा दी जाती है जहां की छात्र संख्या साढ़े सात सौ है।इस संबंध में जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता करने से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण

विकास होता है और बच्चों के अंदर नए-नए अनुभव सीखने का मौका मिलता है इस प्रकार हमारे विद्यालय की छात्रा का आत्मबल बढ़ाकर उसे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे उसने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सबसे महत्वपूर्ण है तभी वो अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभार सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal