यातायात जागरूकता रैली निकाली गई

सोनभद्र। यूपी पुलिस द्वारा नवम्बर माह को यातायात माह के तौर पर मनाया जाता है। आज यातायात माह का सोनभद्र में यातयात पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ आरटीएस क्लब में अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।यह रैली सोनभद्र नगर का भ्रमण कर पुनः आरटीएस क्लब मैदान ने सम्पन्न हुई।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह को पुलिस यातायात माह के रूप में मनाती है। यहां एक रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए आयोजन किया गया था। रैली में शामिल स्कूली बच्चो के माध्यम से उनके अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।जीवन अमूल्य है अपने एवं दूसरे के जीवन की रक्षा करें , जिसके लिए यातायात नियम का पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अभय नाथ तिवारी , सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी , एआरटीओ पीएस राय, ईओ प्रदीप गिरि, रामशकल चौबे, गोपाल सिंह , एजाज कादरी, राजेश गुप्ता , रतनलाल गर्ग, सन्दीप सिंह चन्देल, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा , यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Translate »