एनसीएल मुख्यालय एवं कंपनी के कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में हुए कई कार्यक्रम
सिगरौली।कोलकाता से स्थापना दिवस समारोह का सीधा प्रसारण
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। एनसीएल में मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां सबसे पहले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात् खनिक प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा ध्वजारोहण के साथ कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत का गायन किया गया।
कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, जेसीसी सदस्य श्री पी॰ के॰ सिंह सहित बड़ी संख्या में मुख्यालय में कार्यरत महाप्रबंधक गण, अधिकारी एवं कर्मचारी और श्रमिक संघ प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का सबसे बड़ा दायित्व कोल इंडिया पर है, जिसके निर्वहन में एनसीएल बड़ा एवं अहम योगदान दे रही है। कोल इंडिया परिवार के हर सदस्य को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर व कारगर तरीके से इस्तेमाल करते हुए देश के कोयला उत्पादन में कंपनी की बादशाहत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हम कोयला कामगार देश की ऊर्जा एवं शक्ति के मुख्य आधार स्तंभ हैं और हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारी कंपनी हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने कहा कि अपने कर्मठ कामगारों की बदौलत ही कोल इंडिया लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है, जिसमें कामगारों का कभी न भूलने वाला योगदान है। कंपनी की श्रमशक्ति की असंभव कार्य को संभव बनाने की असीम क्षमताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि अपनी इन क्षमताओं की बदौलत आने वाले समय में कंपनी सफलता के और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया द्वारा प्रसारित कंपनी के 45वें स्थापना दिवस समारोह का सीधा प्रसारण कंपनी मुख्यालय एवं कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में अधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिजनों, श्रमिक संघ प्रतिनिधियों तथा हितग्राहियों ने देखा और गौरवान्वित महसूस किया।
एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में सद्भावना दौड़ सहित विविध कार्यक्रमों के आयोजन के साथ कोल इंडिया स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी, जिसकी शीर्ष अनुषंगी कंपनियों में एनसीएल भी शामिल है।