बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गुरुवार की सायं कर्मचारी विकास केंद्र के नेहरू सभागार में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में वेंडर मीट का आयोजन किया गया । वेंडर मीट में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) रंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वेंडर मीट के माध्यम से संविदाकारों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उनसे प्राप्त फीड बैक के आधार पर उनका निराकरण करने में प्रबंधन को विशेष आसानी मिलती है । उन्होने वेंडर्स को संबोधित करते हुए प्लांट सुरक्षा, श्रमिक भुगतान, आन-लाइन ट्रांजेक्सन एवं ट्रांसपेरेंसी पर बल दिया तथा उपस्थित संविदाकारों को आश्वासन दिया कि एनटीपीसी प्रबंधन का सहयोग उनके साथ हमेसा बना रहेगा । उक्त वेंडर मीट में एनटीपीसी में पंजीकृत संविदाकार एवं सामग्री विक्रेता, संविदा समिति, पी ए पी संविदाकार, इक्विपमेंट सप्लायर्स – आदि के साथ-साथ कुल 95 लोगों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरन साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (सी एंड एम) कोशी चांडी, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव ने अपने-अपने संबोधनों के जरिए उपस्थित संविदाकारों को संविदा व भ्रष्टाचार के बावत विशेष जानकारियाँ दी । संविदाकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में अधिकारियों ने सहजता पूर्वक उत्तर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत प्रबन्धक (एमटीपी) महिमा शर्मा व कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (संविदा) विजय कुमार दूबे ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal