*किसी भी समस्या को पुलिस से निसंकोच बताये-क्षेत्राधिकारी
कोन/सोनभद्र-पुरानी बाजार में रामलीला मैदान में ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में जनचौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी अपनी समस्या बताई गई जिसमें ग्रामीण नन्दलाल द्वारा 4 अक्टूबर को मूकबधिर बच्चे सूरज कुमार को घर से गायब होना व 6 अक्टूबर को घर के पीछे बच्चे का शव कुँआ में मिलना जिसको लेकर पुलिस अभी तक आरोपी को नही पकड़ पाने से क्षेत्र में दहशत का मौहोल व्याप्त है वही थानानिरीक्षक राजेश सिंह ने लोगो को बताया कि उक्त बालक की मौत का खुलासा हो चुका है जल्द आपके सामने सच्चाई आ जायेगी वही थाना निरीक्षक ने बताया कि यह हत्या नही है यह किसी को फंसाने की शाजिस किया जा रहा है जिसको पुलिस द्वारा हर पहलू पर
जांच किया है है और पुलिस इस का सच्चाई बता देगी वही क्षेत्राधिकारी द्वारा लोगो को बताया गया कि हिंदुस्तान में सभी लोगो को रहने का अधिकार है आप लोग आपस मे भाई चारा बना कर अपने पड़ोसी से रहे वही महिलाओ का महत्वपूर्ण त्यौहार छठ का शुरू हो चुका है और आपलोग आपस मे एक दूसरे का सहयोग करते रहे और कोई रंजिश नही रखे वही मौजूद लोगों को कहा गया कि आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण है क्यो की देश के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला अयोध्या पर आने वाला है आपलोग उस फैसले का स्वागत करे और स्वीकार करे जिससे लोगो का आपसी सौहार्द बना रहे वही इस जनचौपाल में मुख्य रूप से शिवरात्रि,मुहम्मद ईदू, रामकुमार जायसवाल,रामकिशोर रवानी,प्रमोद कुमार,नन्दलाल,प्रह्लाद मिश्रा,नसीम अहमद,अनिल कुमार,राजेश जायसवाल,राजू बाबा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे