प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज: बहुचर्चित जवाहर यादव हत्याकांड में करवरिया बन्धु पर दोष सिद्ध हो चुका है। 04 नवम्बर को कोर्ट सजा का ऐलान करेगी। पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व विधान परिषद सदस्य सूरज भान करवरिया इस हत्याकांड में आरोपी थे जिन पर कई सालों से मुकदमा चल रहा था।
13 अगस्त 1996 को शाम करीब साढ़े छह बजे शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में जवाहर पंडित की अत्याधुनिक असलहों से गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, उनके भाई पूर्व विधायक उदयभान और सूरज भान पर। परिवार के पांच सदस्य नामजद किए गए। जांच एजेंसियां बदलती रहीं और विवेचकों को घटना की तह तक पहुंचने में करीब 20 साल लग गए। जवाहर हत्याकांड की फाइल से धूल तक छंटी जब सुप्रीमकोर्ट ने इसमें दखल दिया। सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर पर मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ तो आरोपियों को जेल जाना पड़ा।