समर जायसवाल दुद्धी –
31 अगस्त को सरदार पटेल जी की जयंती पर बीआरसी,दुद्धी से परिषदीय (अंग्रेजी माध्यम) के बच्चों ने संयुक्त रूप से भव्य रैली निकाली। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार के निर्देश पर राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में उक्त रैली का आयोजन किया गया था।आकर्षक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच राष्ट्रीय एकता के अनेकों जोशीले नारे लगाते हुए परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने सबका ध्यानाकर्षित कर लिया था। रैली की सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय कोतवाली का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।उक्त रैली के संयोजन में शिक्षक निरंजन अग्रहरि व अविनाश गुप्ता की भूमिका प्रशंसनीय रही।बच्चों की रैली बीआरसी से नगर स्थित मछली गली,तहसील,कचहरी होते हुए संकटमो
चन मंदिर तक जाकर पुनः बीआरसी तक लौट कर सम्पन्न हुई।तत्पश्चात निबन्ध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें राष्ट्रीय एकता व अखंडता के विषय पर बहुत अच्छी प्रस्तुति भी की।इस अवसर पर सर्वश्री शैलेश मोहन,ओमप्रकाश, निरंजन, अविनाश गुप्ता, विभा चौरसिया व दिलीप आदि शिक्षक उपस्थित रहे।