सोनभद्र।ओबरा थाना इलाके के मालवीय नगर के समीप एक युगल महिला-पुरुष का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गए।देखते ही देखते लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया।सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिक पहुचे और जांच में जुट गए।

बताते चले कि बुद्धवार को देर रात ओबरा थाना इलाके के मालवीय नगर के समीप एक अज्ञात युगल महिला-पुरुष का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गए।देखते ही देखते लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया।सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी समेत एडिशनल एसपी ओपी सिंह, ओबरा सीओ, थाना प्रभारी ओबरा पहुचे और जांच में जुट गए।हालांकि शव की शिनाख्त नही हो पाई।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली है कि ओबरा थाना क्षेत्र में दो डेड बॉडी मिली है,पुलिस मौके पर गयी तो वहां एक महिला और एक पुरुष की डेड बॉडी थी,वहां आस-पास में सेल्फास कई सीसी /रैपर भी मिला है,प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है,क्योकि ऐसे रिमोट एरिया में जाना मुश्किल है।पोष्टमार्टम कि कार्यवाही की जा रही है।पास में दो-तीन मोबाइल मील है,जांच के बाद जो भी विधिक कार्यवाही होगी कि जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal