करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)डाला छठ, बारावफात व माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर आने वाले फैसले के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव की अध्यक्षता में करमा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

जिसमें छठ व्रतियों को पूजा के दौरान गहरे पानी में न जाने व स्नान व अर्ध्य देने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह क्षेत्राधिकारी द्वारा दी गयी जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके । प्रभारी थाना निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने नवम्बर माह में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर आने वाले फैसले को देखते हुये लोगों से अपील किया कि अति उत्साह में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो न्यायालय का फैसला चाहे जो भी हो शान्ति व सौहार्द बनाये रखें।

इस मौके पर उपनिरीक्षक सुधीर सिंह, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य , उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजू केशरी, शम्भू नाथ जायसवाल, समाजसेवी मनोज दीक्षित, राजेश मिश्रा, रबिन्द्र बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal