शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव) पुर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाजार के जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में उदबोधन मे कहा कि सरदार पटेल एक ऐसी सख्सियत थे जो बहुत सारी चुनौतियों के बीच अखण्ड भारत के निर्माण में लगे रहे और खेड़ा ,बाड़ डोली सत्याग्रह के माध्यम से उन्होंने किसानों की लड़ाई अंग्रेजो से लड़ी।

श्रीमति पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक बनाने का मांग लोकसभा में हमने उठाया है जब तक स्मारक बन नही जाता तब तक आवाज उठाती रहूंगी ।उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त किया जा चुका है सरकार के इस निर्णय को देश की सवा सौ करोड़ जनता ने भरपूर समर्थन दिया।

उन्होंने सरदार पटेल की तुलना जर्मनी के विस्मार्क से की जाती है हम उसे सही नही मानते क्यो की सरदार ने जब 565 रियासतों को भारत मे जोड़ा तो कोई खूनी संघर्ष नही हूआ गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र है। इस बीच सांसद पकौड़ी लाल कोल ,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ,घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ,पूर्व विधायक राजेन्द्र पटेल ,ब्लाक प्रमुख अशोक पटेल ने भी विचार ब्यक्त किये। इस मौके पर भोला सिंह,डॉ भरत सिंह पटेल,सुरेंद्र पटेल ,मीनू चौबे , आनंद पटेल ,रामनरायण पटेल ,बद्री पटेल ,आकाश बली सिंह, श्री प्रकाश सिंह मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनरायन पटेल और संचालन राजेश पटेल ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal