रोटरी क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया

आदित्य सोनी

रेणुकूट(सोनभद्र)दीपावली में अपने घर को सजाने तथा एक नई सोच के साथ में रंगोली बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब रेणुकूट में रेणुकूट के नगर वासियों हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य रेणुकूट नगर वासियों को अपनी प्रतिभा निखारने के साथ साथ अपने घर के सहज माहौल में अपने परिवार के साथ रंगोली बनाना तथा उस को सजाना था । इस प्रतियोगिता में रेणुकूट के बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया एक बहुत विशेष चीज देखने को यह मिली कि परिवार में रंगोली सिर्फ महिलाएं ही नहीं बनाती हैं परिवार के सारे सदस्य मिलकर रंगोली बनाते हैं घर के पुरुष भी रंगोली बनाने में अपना पूरा सहयोग दिए । रंगोली प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। रंगोली प्रतियोगिता जिन्होंने बहुत ही अच्छी रंगोली बनाई उन सभी प्रतियोगिताओं प्रतिभागियों को रोटरी क्लब रेणुकूट की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती रश्मि आनंद रोटेरियन डॉ प्रेमलता रोटेरियन डॉक्टर नीलम त्रिपाठी श्रीमती ममता तिवारी रोटेरियन प्रतिभा सिंह इनरव्हील की अनु साबू ने निभाया मूल्यांकन के पूर्व रोटरी क्लब रेणुकूट की टीम ने घर घर जाकर प्रतियोगिता प्रतिभागियों के द्वारा बनाई गई रंगोली का आकलन किया तत्पश्चात निर्णायक मंडल के द्वारा रंगोली का आकलन किया गया टीम में मुख्य भूमिका के रूप में रोटरी क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन विभव उपाध्याय सहमंडल अध्यक्ष एस०यन० राय रोटेरियन सतीश आनंद रोटेरियन डॉक्टर प्रमोद कुमार रोटेरियन आदित्य पांडे रोटेरियन शशि तिवारी रोटेरियन अरुण साबू रोटेरियन डॉ प्रेमलता रोटेरियन पूनम रोटेरियन एसके वासने रोटेरियन राजकुमार रस्तोगी रोटेरियन हेमंत कुमार लोढ़ा रोटेरियन संजय रूंथला व सचिव मनीष सिंह जी ने टीम के साथ मिलकर अवलोकन एवं आकलन किया जैसा कि देखने में आया रंगोली के प्रति लोगों का रुझान पहले तो कम था लेकिन बाद में धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गई और यह नई प्रतियोगिता रोटरी क्लब रंगोली प्रतियोगिता के नाम से आयोजित की गई थी जिसमें तीन प्रकार से रंगोली बनानी थी- पहला प्रकार सूखे पाउडर द्वारा दूसरा प्रकार

फूलों द्वारा तथा तीसरा प्रकार पेंट द्वारा था जिसमें प्रतिभागियों ने अपने तन के साथ मन का भी भरपूर प्रयास किया और आशा है कि अगले वर्ष पुनः फिर इसी प्रकार दीपावली के शुभ अवसर पर लोग अपने अपने घरों में रंगोली सजाकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे सचिव मनीष ने सभी टीम सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।रोटरी क्लब के प्रशिडेन्ट द्वारा प्रथम पुरस्कार पूनम मालपानी,द्वितीय पुरस्कार रजनी दिवाकर एवम तृतीय पुरस्कार निधि सिंह तथा संतावना पुरस्कार तृप्ति गुप्ता,पुष्पा भारती,इंदु रस्तोगी को प्रदान किया गया।

Translate »