लिलासी/सोनभद्र- (आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी)

म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत लिलासी- सागोबाँध संपर्क मार्ग में एक तेज बाइक सवार ने लिलासी के ही एक व्यक्ति को टक्कर मारी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार का नाम श्यामचरण उम्र – 62 निवासी बरवा टोला जबकि पैदल चलने वाले व्यक्ति का नाम श्रीनाथ उम्र 65 निवासी लिलासी बताया गया। दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया और दोनों को अस्पताल भेज दिया गया।

बताते चले कि आये दिन लिलासी- सागोबांध संपर्क मार्ग में नवनिर्मित सड़क होने के कारण वाहन चालकों के अत्यधिक तेज चलने के कारण अधिकाधिक मात्रा में दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसमे अधिकतर दुर्घटना ऐसी हो रही है ,जिसमे व्यक्ति के जान तक की हानि हो रही है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal