जब जाम में फसे कप्तान बस वाले को भुगतना पड़ा अंजाम

बस चालक को बीच सड़क पर समान लोड करने पर की कार्यवाही

म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा का मामला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा स्थित बीजपुर मुर्द्धवा राज्य मार्ग पर एक बस चालक को सड़क अवरुद्ध कर समान चढ़ाना और सवारी उतारना बुधवार को लगभग तीन बजे उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस अधीक्षक बस चालक के मनमानी के कारण जाम में फस गए और बस का चालान कर सीज कर दिया गया।एस आई काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि चालक के मनमानी के कारण सड़क जाम हो गयी थी जब चालक से सवारी की संख्या और कागजात की जांच करने के लिए पहुचे तो वह बस लेकर भागने की कोशिश किया ।लीलासी मोड़ से बस को पकड़ कर सीज कर दिया गया है।वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बस चालक ने समान चढ़ाने के लिए बस को बीच सड़क पर खड़ी कर दिया था और कुछ देर जाम लग गयी थी इसी बीच कप्तान भी जाम में फस गए और उन्होंने बस के कागजात और परमिट से ज्यादा सवारी होने सड़क पर जाम लगाने की जांच के आदेश दे दिए।

Translate »