पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का बुधवार को थाना प्रांगण में दोपहर 3 बजे भावभीनी विदाई दियागया ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने माल्यार्पण कर मुह मीठा करा थानाध्यक्ष को दिया विदाई अपने संबोधन में
विजय शंकर सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में तबादला होता रहता है इस तबादला से नही धबराना नही चाहिए उन्होंने कहा कि हमे अपनी डिवटी पूरी निष्ठा व लगन से करनी चाहिए
जिससे जनता व पुलिस में भाईचारा बना रहे बताते चले कि म्योरपुर थानाध्यक्ष रह चुके विजय शंकर सिंह अब अपनी सेवा वाराणसी (काशी नगरी)में देंगे
उन्होंने कहा कि म्योरपुर की जनता से जो मुझे प्यार आशीर्वाद मिला है
उसे मैं कभी नही भूल सकता इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राम प्रवेश कुशवाहा,एसआइ काशी सिंह कुशवाहा,एसआइ
मिट्ठू प्रसाद,का.स.राम प्यारे चौधरी,राम गोविन्द,भरत यादव,अनिल यादव,नीतू कुमारी,नन्दनी,राम देव तिवारी,गणेश जायसवाल,सलीम,मु.खुदुश,प्रीतम सिंह,जितेंद्र गुप्ता,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal