डाला |हाथिनाला थाना क्षेत्र साउडीह मे सोमवार की देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे तलवार लेकर घुम रहे 40 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल|

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथिनाला पुलिस ने बताया की मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुआ की साउडीह मे एक व्यक्ति तलवार लेकर घुम रहा है, सुचना को सत्य मानकर हाथिनाला पीआरबी पुलिस व थाने के हेड कान्सटेबल केवला प्रसाद मौके पर पहुचे जहॉ तलवार को लेकर घुम रहे अभियुक्त शोभनाथ पुत्र समई खरवार निवासी ग्राम साऊडीह थाना हाथीनाला सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त के खिलाफ 4/25 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal