समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी क्षेत्र में आज भैया दूज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से पूजन अर्चन , भजन कीर्तन कर मनाया गया । कार्तिक मास की द्वितीय तिथि को भैयादूज मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लम्बे उम्र की मंगलकामना कर भैया दूज के दिन विधिवत पूजन अर्चन भजन कीर्तन कर मनाया जाता है । भाई दूज पर बहने व्रत रहकर गोधन कूट कर भाई को
खिलाती हैं ।इससे पहले घर की माताएं-बहनें सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर गोधन कूटती हैं। और भाइयों के लंबी उम्र की दुआएं करती हैं।इस दौरान कई सारी गीतों का गायन होता है ।पूजा के बाद बहनें भाइयों को गोधन का प्रसाद खिलाती हैं। इसके बाद दोनों मिलकर भोजन करते हैं।