शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड -सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर -2019 तक सतर्कता जारूकता सप्ताह मनाया जाना सुनिष्चित किया गया है । मनाये जाने वाले सतर्कता जारूकता सप्ताह-2019 का शुभारंभ विद्युत गृह के महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षणद्ध एस.सी.नायक की अगुवाई में विषाल प्रातःकालीन पदयात्रा आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर से निकाली गयी । नायक ने फीता काटा एवं हरि झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारंभ किया । मंदिर परिसर से यात्रा आरंभ होकर आवासीय टाउनशीप के प्रमुख रास्तों ,मिनी शापिंग काम्पलेक्स , संत जोसेफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रास्ते चलकर अतिथि भवन परिसर में मानव श्रृखंला के रूप में तब्दील हो गयी । अतिथि भवन पर एस.सी.नायक ने उपस्थितों से सतर्कता जागरूकता की प्रतिज्ञा का वाचन कराया कि हम नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृमि को प्रोत्साहन देगे, हम न तो रिष्वत देंगे और ना ही रिष्वत लेगे । हम कार्यो के संचालन में संबंद्ध कानूनों, नियमावलियों तथाश्अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेगें की प्रतिज्ञा का वाचन कराया । पद यात्रा का संयोजन अपर महाप्रबंधक ;सतर्कता पंकज शेखर उपमहाप्रबंधक सर्तकता एस.के.पाण्डेय द्वारा किया गया । पद यात्रा में अपर महाप्रबंधक बी जे सी शास्त्री, अनिल कुमार जाडली, अमित कुमार, बी एन झा, अजित कुमार सिंह, बी करमाकर, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष, स्टेशन में कार्यरत विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, भारी संख्या में एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक ,स्थानीय महात्मा गॉधी काषी विद्यापीठ के प्रोफेसर एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिकारी ,जवान पदयात्रा के सहभागी बने । यात्रा में भारी जनभागीदारी को देखते हुए यात्रा प्रभावी जन जागरूकता लाने के योग्य रहीं । एस.के.पाण्डेय, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ने उपस्थितों का आभार ज्ञापित करने क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2019 की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दीं तथा सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का भी अनुराध किया ।