बहनों ने भाई के लंबी उम्र व खुशहाली के लिये किया पूजा पाठ

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurhanchal

म्योरपुर रामलीला स्टेज के समीप शिव मन्दिर पर मंगलवार को भैयादूज पूजन के लिये उमड़ा माता बहनों का शैलाब बताते चले कि भाई दूज या भैया दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है।

दिवाली के दो दिन बाद होने वाला इस पर्व को बहन भाई के प्रेम का प्रतीक माना गया है। इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते हैं। भैय्या दूज पर बहनें अपने भाइयों को टीका करके उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस दौरान संगीता देवी,रेखा देवी, माया देवी,पूजा,अंशिका,आरोही,इशिका, प्रेमा देवी,आरती,मंजू,सहित तमाम माता बहने मौजूद रही।

Translate »