यूपी में अपराधियों पर की गयी कार्यवाही

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह

के निर्देशन में यूपी में अपराधीयो पर अंकुश लगाने के लिये की गयी कार्यवाही।

जनपद बलिया/थाना नरही

03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
01 लाख 76 हजार रू0 के जाली नोट
03 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित कारतूस
01 कार व 800 रू0 नगद बरामद
दिनांक 26.10.2019 की सायं थाना नरही व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर भरौली पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान 01 कार से 03 शातिर अभियुक्त 1.रकीब खाॅ उर्फ आरजू, 2.शेषनाथ, 3.संजय को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 लाख 76 हजार रूपये के जाली नोट, 03 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित कारतूस, 01 कार व 800 रू0 नगद बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त रकीब खाॅ उर्फ आरजू के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गैंगेस्टर एक्ट, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग, अभियुक्त शेषनाथ के विरूद्ध चोरी, एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद जाली रूपये गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रकीब खाॅ उर्फ आरजू निवासी सारिमपुर औद्योगि बक्सर बिहार।
2. शेषनाथ निवासी कपूरी नारायनपुर थाना फेफना जनपद बलिया।
3. संजय निवासी चचया थाना नगरा जनपद बलिया।
-2-
बरामदगी
1. 01 लाख 76 हजार रू0 के जाली नोट
2. 03 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित कारतूस
3. 01 कार व 800 रू0 नगद
जनपद हरदोई/थाना पिहानी
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लूट/चोरी की 04 मोटर साइकिलें
01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
5200 रू0 नगद
लूट के 02 मोबाइल फोन आदि बरामद
दिनांक 26.10.2019 को थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पिहानी कस्बे के हरैया नहर पुल के पास घेराबंदी कर 02 शातिर अभियुक्तों 1.इस्तैखार, 2.जीशान को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी की 03 मोटर साइकिलें, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 5200 रू0 नगद व 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लूट/चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना पिहानी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. इस्तैखार निवासी ग्राम पन्डरवा किला थाना पिहानी जनपद हरदोई।
2. जीशान निवासी मो0छिप्पीटोला कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई।
बरामदगी
1. लूट/चोरी की 03 मोटर साइकिलें
2. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
3. 5200 रू0 नगद व 02 मोबाइल फोन आदि
-3-
जनपद रायबरेली/थाना कोतवाली नगर
02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी की 03 मोटर साइकिलें बरामद
दिनांक 26.10.2019 की सांय थाना कोतवानी नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बीएसएस स्कूल के पास घेराबंदी कर 02 शातिर वाहन चोर 1.अखिलेश, 2.शिवम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 03 मोटर साइकिलें बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद रायबरेली व आस पास के जनपदों से वाहनों की चोरी कर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अखिलेश निवासी लाल का पुरवा थाना डीह जनपद रायबरेली।
2. शिवम निवासी सवैया मीरा थाना ऊॅंचाहार जनपद रायबरेली।
बरामदगी
1. चोरी की 03 मोटर साइकिलें
जनपद प्रतापगढ़/थाना लालगंज
02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
लूट के 70 हजार 280 रू0 नगद
01 देशी पिस्टल 32 बोर, 04 जीवित कारतूस
चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 27.10.2019 को थाना लालगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सगरा सुन्दर पुर से आगे गहरी पुलिया के पास घेराबंदी कर 02 शातिर लुटेरे 1.तौसीफ उर्फ मोटू, 2.मो0शैफ को गिरफ्तार किया गया।
-4-
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 70 हजार 280 रू0 नगद, 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 04 जीवित कारतूस, चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, रंगदारी व आम्र्स एक्ट आदि के आघा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने साथियों केे साथ चोरी, लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत की गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. तौसीफ उर्फ मोटू निवासी अजीत नगर, सुराही बाग पड़ाव वार्ड हरि प्रताप की गली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
2. मो0 शैफ निवासी हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
1. लूट के 70 हजार 280 रू0 नगद
2. 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 04 जीवित कारतूस
3. चोरी की 01 मोटर साइकिल
जनपद गोण्डा/थाना तरबगंज
चोरी की घटना का अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी का 50 हजार रू0 नगद
01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 27.10.2019 को थाना तरबगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रगड़गंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
-5-
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 50 हाजर रू0 नगद, मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि 21.10.2019 को वादी की सूचना पर चोरी के सम्बन्ध में थाना तरबगंज पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना के अलावा अन्य कई चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सतेन्द्र कुमार निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
1. चोरी के 50 हजार रू0 नगदsocial
2. 01 मोटर साइकिल
Translate »