~ पीसीएस अधिकारी बनने के बाद अपने पैतृक गाँव प्रथम आगमन पर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने किया ढोल नगाड़ों व् फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत
~ पीसीएस परीक्षा पास कर सोनभद्र का बढ़ाया मान
कोन/सोनभद्र। पीसीएस अधिकारी बनने के बाद अपने गांव प्रथम आगमन पर ग्राम प्रधान जफ़र हुसैन समेत हजारों ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व् फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
“मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है”
ये पंक्तियां कोन क्षेत्र के घघिया गांव निवासी बाबूलाल खरवार पर सटीक चरितार्थ हो रही है। उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में 193 वां स्थान हासिल कर बाबूलाल ने यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए गरीबी आड़े नहीं आ सकती। बशर्ते लक्ष्य सटीक हो और दृढ़ संकल्प हो।
चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरौधी के टोला घघिया निवासी बाबूलाल को पीसीएस 2017 परीक्षा में सामान्य में 193वीं रैंक और कैटेगरी में 4 वीं रैंक मिली है। रामदास खरवार के 35 वर्षीय पुत्र बाबूलाल ने चतुर्थ प्रयास में ही यह सफलता हासिल कर पिता के सपनों को साकार कर दिया। बाबूलाल का खुद का सपना था कि वे पीसीएस अधिकारी बने। उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कालेज कोन में कार्यरत गणित के अध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह यादव से हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान पीसीएस अधिकारी बनने की प्रेरणा प्राप्त की। बता दें कि बाबूलाल ने राजकीय इंटर कालेज कोन से हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की राजकीय इंटर कालेज दुद्धी व स्नातक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय दुद्धी से प्राप्त किए है। मिर्जापुर के केबीडीसी से अंग्रेजी में एम ए व वाईडी पीजी कालेज लखीमपुर खीरी से बीएड की डिग्री हासिल की। बाबूलाल ने बताया कि मैं इतनी गरीबी से पले बढ़े थे कि एम ए में एडमिशन के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे तो मै अपने मित्र जश्मीर अहमद जी के साथ सूरत गुजरात कमाने के लिए चले गए। सूरत में 10 माह कार्य करने के बाद कुछ पैसे लेकर घर आये और मिर्जापुर में एम ए में एडमिशन करा कर कोन में प्राइवेट गैवन्ती देवी इंटर कॉलेज कोन में शिक्षण कार्य करने लगे तथा साथ ही अंग्रेजी विषय का कोचिंग भी पढ़ाने लगे। शिक्षण कार्य करने के दौरान ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते रहे और इन्होंने 2012 में कनिष्ठ अनुवादक की परीक्षा पास कर रक्षा मंत्रालय में कनिष्ठ अनुवादक के पद पर नियुक्ति की। वर्तमान में वह रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक(पेंशन) कार्यालय इलाहाबाद में सेवारत थे। बाबूलाल ने अपने संबोधन में बताया कि पीसीएस परीक्षा की तैयारी मे पत्नी श्री मति प्रगति शर्मा ने हर मोड़ पर साथ दिया तथा साथ ही मित्र जश्मीर अहमद, अवधेश यादव व् बाबूलाल गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढाये और हमेशा हौसला दे। अभी कोन क्षेत्र के पीसीएस निकला है आने वाले भविष्य में यही के बच्चे आईएएस परीक्षा भी निकाल सकते है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान खरौधी जफर हुसैन, गैवंती इंटर कालेज के प्रबंधक संतोष कुमार पासवान, बृजबिहारी शर्मा अध्यापक सतीश प्रजापति, सुनील कनौजिया, कुंजबिहारी, दिवाकर तिवारी, राजेश तिवारी, अवधेश यादव, बाबूलाल गुप्ता समेत हजारों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जश्मीर अहमद ने किया।