
जगह जगह अखण्ड रामायण के साथ भण्डारा बिरहा का भी हुआ आयोजन।
गुरमा सोनभद्र सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत जगह जगह हनुमान मंदिरों पर हनुमान जयंती के अवसर पर अखण्ड रामायण कीर्तन के साथ जगह जगह भण्डारा और बिरहा मुकाबले का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में मारकुंडी प्राचीन हनुमान मंदिर पर अखण्ड रामायण कीर्तन के साथ भण्डारा का आयोजन किया गया और खंडेश्वरी पंचमुखी

हनुमान मंदिर पटवध पर भजन कीर्तन के साथ बिरहा मुकाबले का भी आयोजन किया गया इसी तरह गुरमा चिरहुली जिला जेल के हनुमान मंदिरों पर हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ भक्तगण मनाये।
उक्त अवसर पुर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा योगेन्द्र बहादुर सिंह गणेश प्रजापति नरसिंह अमरनाथ सुर्य दीपक दुबे राजकुमार मिश्रा रामु मिश्रा भुषन यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal