नर्स और एम्बुलेंस चालक पर लगाया  पैसा मांगने का आरोप

मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को लिखा शिकायती पत्र ,उठायी जांच की मांगम्योरपुर ब्लॉक के पडरी ग्राम पंचायत का मामला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडरी निवासी अनिल कुमार ने प्रसव कराने वाली नर्स और एम्बुलेंस चालक पर पैसा मांगने और पैसा न देने पर अभद्र व्यवहार और जलील करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,मुख्य सचिव और सी.एम.ओ को पत्र लिख कर प्रकरण की जांच कर अवैध वसूली की मांग की है.लिखे पत्र में अनिल ने आरोप लगाया है कि 6 अक्टूबर की रात वह गर्भवती पत्नी सावित्री को लेकर सी एच सी म्योरपुर गया ,और रात को ही नर्स ने प्रसव कराया,इसके बाद उसने पांच सौ रुपये की मांग की पैसा न होने पर हमने विनती कर दो सौ रुपये दी लेकिन नर्स ने हमे पैसे के लिए जलील कियातथा एनम द्वारा नवजात बच्चे को इंजेक्शन दिया गया।इंजेक्शन देने के बाद बचे के जांघ में सूजन आ गया ।8 अक्टूबर को वह सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज को दिखया तो दवा देकर वापस घर भेज दिए। स्थिति में सुधार न होने पर 16 अक्टूबर को पुनः डॉ फिरोज को दिखया तो उन्होंने ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।तथा एम्बुलेंस द्वारा हम बच्चे को लेकर जिला अस्पताल जाने लगे तो चालक ने भी पांच सौ की मांग की न देने पर जलील किया।हम जिला संयुक्त चिकित्सालय मे दिखाए तो वहां से बीएचयू रेफर कर दिया गया लेकिन पैसे के अभाव में हम घर आ गए जहां मासूम की स्थिति नाजुक बनी हुई है।।पर हम पैसे के अभाव में इलाज कराने नही जा रहे है। एनम गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप भी अनिल ने लगाया है।वही इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर फिरोज ने एनएनसी उर्जान्चल से खास बात चीत में बताया कि बच्चे को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया था यह टिका लगने के बाद अक्सर बच्चो के जांघ में सूजन हो जाता है बच्चे का जांघ का सूजन नही जाने पर उसे मेरे द्वारा बेहतर इलाज के लिये जिलासप्ताल रेफर किया गया था।एम्बुलेंस व नर्स पर पैसा लेने के बारे में अधीक्षक ने कहा मामला संज्ञान में नही है अगर प्रसव के बाद नर्स द्वारा पैसा लिया जा रहा है तो जांच कर शक्त कार्यवाही की जाएगी एम्बुलेंस चालक अगर मरीज लाने और ले जाने के दौरान पैसा मांग रहे है तो पीड़िता मुझे बताये कार्यवाही की जाएगी।ग्रामीणों से अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि सीएचसी में महिलाओं का प्रसव निशुल्क है अगर कोई नर्स या स्टाप पैसा मांगता है तो मेरे नम्बर पर फोन कर के बता दे त्वरित कार्यवाही की जाएगी या मेरे नम्बर 9450261261 पर फोन कर शिकायत भी कर सकते है।

Translate »