घोरावल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की गई। शनिवार को सीओ राम आशीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीपावली,गणेश पूजन व मूर्ति विसर्जन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अयोध्या का फैसला बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। वहां मौजूद दोनों वर्गों से अपील किया कि सामाजिक सौहार्द न खराब हो। आगामी मंगलवार को गणेश लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कड़िया के स्थित ऐतिहासिक तालाब में किया जाएगा। तालाब में विसर्जन के दौरान सतर्कता बनाए रखने तथा छोटेे बच्चों को उक्त स्थान पर न ले जानेे के लिए कहा गया।कहा गया कि पूजन समिति के जिम्मेदार वहां पर जाएं। पूजन के अवसर पर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते नगर में भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही दुकानदारों को सड़क पर लोडिंग व अनलोडिंग न करने तथा अतिक्रमण न करने के लिए कहा गया। ताकि जाम न लग सके। उन्होंनेेे नगर के बड़ी दुकान स्वामियों से कहा कि अपने प्रतिष्ठानों पर लगे हुए सीसी टीवी कैमरा को बंद न करें। कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय ने आम जनता से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए सतर्कता बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी मो अरसद,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार,अशोक कुमार उमर,राजीव कुमार,प्रिंस, प्रसून,श्रीप्रकाश सिंह,बरकत अली,कन्हैया लाल सेठ,ताज मोहम्मद, जय प्रकाश सेठ, सूरज अन्य मौजूद रहे।

Translate »