(एनटीपीसी द्वारा कमच्छा स्थित बेसेंट थियोसाफिकल स्कूल में ईमानदारी एक जीवन शैली थिम पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एवं भ्रष्टाचार विरोधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति)
वाराणसी, 25 अक्तूबर, शुक्रवार। एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में कमच्छा स्थित बेसेंट
थियोसाफिकल स्कूल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ बच्चों हेतु ईमानदारी एक जीवन शैली पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी नई दिल्ली से के अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) ने सतर्कता आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर चर्चा की तथा मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्या डॉ अंजू राय ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्राचार्या डॉ. अंजू राय के स्वागत उद्बोधन से हुआ। विद्यालय के प्रबन्धक एस एल दर ने भ्रष्टाचार पर छात्रों को संबोधित किया।
भाषण प्रतियोगिता में नीतीश ठाकुर, अभय मौर्या, कार्तिक कुकरेजा, आदर्श मिश्रा तथा आदित्य गुप्ता ने क्रमश: प्रथम , द्वितीय , तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सोसल एजुकेशनल वेलफ़ेयर संस्था के कलाकारों ने भ्रष्टाचार विरोधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर सामाजिक विकास का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक से पूर्व सभी को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा समाप्ति पर राष्ट्र गान संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक चन्दन सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विनोद शंकर पाण्डेय तथा कार्यक्रम का संयोजन एनटीपीसी के एस के पाण्डेय, उप महाप्रबंधक(सतर्कता) तथा सहायक प्रबन्धक(मानव संसाधन) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
(मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव)
सहायक प्रबन्धक(मानव संसाधन),
ट्रांज़िट कैंप, रथयात्रा(वाराणसी)
फोटो परिचय: 1. मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) एनटीपीसी नई दिल्ली व अन्य अतिथिगण।
2. नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं भाषण प्रतियोगिता ।