करकी माइनर में डूबने से भाई की मौत,बहन अस्पताल में भर्ती

सोनभद्र। जिले के करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में शनिवार को सुबह के समय घाघर मुख्य नहर से निकली करकी माइनर में डूबने से सगे भाई बहन की हालत गंभीर हो गई।

परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्लू 2 वर्ष पुत्र सूर्यभान निवासी सिरसिया की करकी माइनर में डूबने से मौत हो गई जबकि उसके साथ डूबी उसकी बड़ी बहन की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने डूबे हुए बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्ची को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि सूर्यभान का घर घाघर मुख्य नहर से निकली करकी माइनर के किनारे स्थित है। सूर्यभान अपने पिता के साथ खेत में गोभी काटने गया हुआ था और दोनों बच्चे घर के आसपास खेल रहे थे। किसी तरह दोनों बच्चे घाघर मुख्य नहर से निकली करकी माइनर में फिसल कर गिर पड़े और भरी नहर में बहने लगे। पड़ोस के लोगों ने देखा तो वे दौड़कर दोनों बच्चों को निकालने के लिए नहर में कूद पड़े। बच्ची को तो तुरंत निकाल लिए परंतु बिल्लू को निकालने में कुछ समय लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया परंतु होनी को कौन टाल सकता है। उधर गंभीर बच्ची की हालत नियंत्रण में बताई गई है।

Translate »