सन्दिग्ध परिस्थिति में जला युवक,सनसनी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कस्बे के पुनर्वास प्रथम में शुक्रवार की भोर में एक युवक अपने की घर मे अर्द्ध जली अवस्था में मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार अभिमन्यु सिंह (28) पुत्र चित्रकूट शुक्रवार की सुबह अर्द्ध जली अवस्था मे चीख पुकार रहा था शोर सुन परिजनों की नींद टूटी तो देखा अभिमन्यु जली हालत में चीख रहा है ये देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी आनन फानन में उसे रिहंद चिकित्सल्य ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया डॉक्टरों ने बताया अभिमन्यु कमर के ऊपर लगभग 60 प्रतिशत तक जल चुका है बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है । वही युवक ने घर मे आग लगायी या फिर बाहर से जल कर आया ये चर्चा का विषय बना हुआ है घर मे कोई परिजन न होने के कारण स्थिति स्प्ष्ट नही हो पाई और ना ही समाचार लिखे जाने तक किसी ने स्थानीय पुलिस को कोई तहरीर दी।

Translate »