राजकीय इंटर कालेज चपकी में छात्र-छात्राओं ने अपने कला व प्रतिभाओं के माध्यम से मनाई दीवाली

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

रंगोली, कलश, दीप प्रज्वलन व अन्य कलाकृतियों को बनाते हुए किया खुशी का इजहार।

आपस में एक-दूसरे से गले मिलकर अपने-अपने गुरुजनों का चरणश्पर्श कर प्राप्त किया आशिर्वाद।

प्रधानाचार्या सविता जायसवाल ने शांतिपूर्ण त्यौहार मनाकर भाईचारे का दिया संदेश।

क्षेत्र में अलग अंदाज में मनाया गया त्यौहार।

बभनी। विकास खंड में स्थित इकलौता राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में जहां साढ़े सात सौ की क्षात्र संख्या में अकेली कार्यरत प्रधानाचार्या सविता कुमारी

जायसवाल जिन्होंने अपने विद्यालय में कुछ एडाक बेस पर कार्यरत शिक्षकों की सहायता से कुछ न कुछ नया कर दिखाने की शिक्षा देती रहती हैं जो इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में असंभव था।पढ़ाई के साथ खेल-कूद नैतिक शिक्षा कढ़ाई बुनाई गृह विज्ञान कला सामान्य ज्ञान इसके साथ अपने विद्यालय में छात्र छात्राओं की सहायता से सब्जियों का बगीचा (किचन गार्डन)भी लगाया गया है जो मध्याह्न भोजन में भी कुछ दिनों तक काम आया जिसमें कुछ बच्चों की टोली बनाकर उसका देखरेख किया जाता था कृषि विज्ञान को महत्त्वपूर्ण बताते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाता था अध्यापक राज नारायण द्विवेदी राज किशोर पांडेय मुन्नीलाल सुनील कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हमारे विद्यालय के बच्चे कुछ ऐसा कर दिखाएं जिससे हमारा परिश्रम सार्थक हो और हमारे विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य की हर उड़ान भरने में सफल रहें।

*छात्र छात्राओं ने मनाया धनतेरस व दीवाली का त्यौहार*

राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में सभी छात्र छात्राओं ने अपने-अपने कलाओं व प्रतिभाओं के माध्यम से रंगोली कलश व कई दीपों को प्रज्वलित कर ब्लैक बोर्ड पर भी चित्रांकन करते हुए त्यौहार मनाया। इसके साथ एक दूसरे के साथ हंसी खुशी के साथ गले मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की सहमति जताया।

Translate »