विधायक ने किया बौद्ध बिहार मन्दिर का शिलान्यास

समर जायसवाल दुद्धी –
* बौद्ध बिहार में दो कक्ष बनवाने का वादा
*पर्यटन क्षेत्र में विकसित होगा निर्माणधीन बौद्ध बिहार

दुद्धी-क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने आज बौद्ध बिहार सेवा समिति खजुरी द्वारा आयोजित बौद्ध बिहार मन्दिर का शिलान्यास अपने कर कमलों से अधिवक्तता दम्पति के द्वारा दान दी गयी भूमि पर ठेमा नदी किनारे
रिबन करिंग के तदोपरांत बौद्ध परम्परा के अनुसार पूजा पाठ कर के किया।कार्यक्रम के सम्बोधन में विधायक ने बौद्ध बिहार सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे ऐतिहासिक कार्य की सराहना की उन्होंने कहा दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में कोई भी बौद्ध मंदिर नही है बड़े गर्व की बात है कि खजुरी के ग्रामीणों साहसिक कदम उठा कर बौद्ध मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी उठाई है।उन्होंने कहा मनुष्य की आयु निर्धारित होती होती है लेकिन उनके द्वारा किया गया कार्य प्रधान होता है भगवान बुद्ध के विचारों से जुड़ना व उनके मार्गो पर चलना गर्व की बात है।उन्होंने बौद्ध बिहार के लिए दो कक्ष अपने निधि से देने की घोषणा की साथ ही सीएसआर के तहत और भी निर्माण कराने को कहा उन्होंने मन्दिर का चारो तरफ का नजारा देख भविष्य में पर्यटन स्थल बनवाने के लिए भी कहा उन्होंने कहा बौद्ध बिहार मन्दिर ऐसा मन्दिर होगा कि विदेशी भी यहाँ घूमने व देखने आएंगे।
बौद्ध महा संघ के प्रचार मंत्री कमला प्रसाद ने शिलान्यास के दौरान पूजा पाठ कराया।
इस अवसर पर तुलसीराम,

सुबोधराम ,बेनीप्रसाद,रामबिचार गौतम,कालीचरण, ममता मौर्या ,रत्नेश गुप्ता,परमेश्वर भारती, प्रवीण गुप्ता फूलचन्द्र गुप्ता सूर्यकांत राजेश भारती राम अजोर भारती सन्तोष सिंह डॉ सन्तोष गौतम,जानकी प्रसाद सहित सैकड़ो ग्रामीण व बौद्ध धर्म के अनुयायी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालक अवधेश कन्नौजिया

Translate »