समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी।दीपों के महापर्व दीपावली को देखते हुए बाजार में इन दिनों दीयों की दुकाने लग गई है । आज भी लोग इस पावन पर्व दीपावली को अपने अपने घरों में कुम्हारों के द्वारा निर्मित मिट्टी के दीयों में दीपक जलाना शुभ मानते है।दीपों के इस महापर्व को दुद्धी तहसील क्षेत्र के लोग बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाते है । बाजार में दीया बेच रही महिला मानमती देवी , गोरिला देवी , सरिता देवी व मस्तराम प्रजापति ने बताया कि दीयों को हम अपने घर पर अपने हाथों से बनाकर बेचते है । इस वर्ष दीयों को ₹60 से लेकर ₹100 सैकड़ा के भाव पर बाजार में बिक रहा है।