रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):सेंट जोसेफ विद्यालय रिहंद नगर में दो दिवसीय अंतरसदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl जिसमें टैगोर सदन ने 309 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया वही नेहरू सदन दूसरे स्थान पर रहा l प्रतियोगिता का शुभारंभ एनटीपीसी रिहंद नगर के समूह महाप्रबंधक जी सी चौकसे ने खेल मशाल को खेल कैप्टन चिरंजीव श्रीवास्तव को सौंप कर किया गया l विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों खुशी, तेजस्विनी और आयुषी ने खेल मैदान का चक्कर लगाकर प्रतियोगिता का प्रारंभ किया l उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समूह महाप्रबंधक श्री चौकसे ने
कहां की खेल से हमें अपने जीवन में संघर्ष करने की क्षमता प्राप्त होती है l खेल हमें शारीरिक उर्जा प्रदान करने के साथ अन्य मानवीय गुणों को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है l विद्यालय प्राचार्य फादर सुनील नरोन्हा और प्राचार्य सिस्टर मारिया द्वारा भी उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया l दो दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों के लिए दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद ,कुर्सी दौड़ ,चम्मच दौड़, बैलून दौड़ जैसी कई
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपने सदन की ओर से प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया l उक्त अवसर पर महाप्रबंधक रमेश ,अपर महाप्रबंधक के यस मूर्ति , वरिष्ठ प्रबंधक रितेश भारद्वाज सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l